चम्पावत : गीता धामी ने क्षेत्र में चलाया पौधारोपण कार्यक्रम, बालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की
चम्पावत। सेवा संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी ने मंगलवार को चम्पावत क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया। सबसे पहले उन्होंने ऐतिहासिक बालेश्वर मन्दिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की और सभी के लिए सुख शांति की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये व पर्यटन को बढावा देने के लिये मन्दिर के पुजारी जी से विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने नर्सिंग कॉलेज प्रागंण में तेज पत्ता, उतीस, बोतल ब्रश के पौध लगाये। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य रश्मि रावत, हरीकान्त शर्मा, ज्योति गोदियाल, अलका, महेश के अलावा नर्सिंग कॉलेज के 60 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा, बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, शंकर पाण्डे, गोविन्द सामन्त, मुकेश महराना, कैलाश बोहरा, प्रकाश बिनवाल, शोभा पुनेठा, पारस महर, शंकर जोशी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने पौध लगाये और ‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ का नारा दिया।
बाद में श्रीमती धामी चिकित्सालय पहुंचीं और सभी वार्डो में जाकर भर्ती रोगियों को फल वितरित किये तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यूकॉस्ट द्वारा संचालित आदर्श चम्पावत के अन्तर्गत महिला प्रोद्यौगिकी केन्द्र खर्ककार्की चम्पावत में ऐपड़ एवं हथकरघा का प्रशिक्षण ले रही समूह की महिलाओं से भेंट वार्ता की व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इसी क्रम में चौड़ाराजपुरा के ढोलगा तोक में आयोजित वृक्षारोपण पौध वितरण एवं जनमिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान गीता धामी ने लगभग 400 फलदार पौध जैसे मालटा, नीबू, संतरे, तेजपत्ता आदि वितरित करते हुए कहा कि हमारा चम्पावत प्रकृति की गोद में बसा बहुत ही सुन्दर एवं रमणीय स्थान है। इसकी सुन्दरता को बनाये रखने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण कर उन्हे संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिये इस दौरान कविता कठायत, कंचन जोशी, राजेश उप्रेती,दीपक उप्रेती, कृष्णानन्द उप्रेती, प्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह,नारायण सिंह, जोत सिंह आदि स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।