लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर चढ़ा दी गाड़ी, कई गाड़ियों में लगाई आग
लखीमपुर खीरी में रविवार को गृह राज्य मंत्री के पैतृक गांव में केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही किसानों और भाजपाइयों के बीच में बवाल हो गया। स्थिति को देखते हुए एसपी और डीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर अभी भी किसान डटे हुए हैं तो वहीं यूपी में हर जिले में किसान महा पंचायत आयोजित की जा रही है। रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचने वाले थे। उससे पहले ही तिकुनिया में बड़ा बवाल हो गया। तिकुनिया में किसान उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हुए थे। केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले ही कुछ भाजपाइयों और किसानों में बवाल हो गया। सूचना है कि भाजपाइयों ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इससे गुस्साए किसानों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। लखनऊ से कमिश्नर एवं आईजी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। आरोप है कि रविवार को लखीमपुर खीरी के सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने कार किसानों पर चढ़ा दी। किसान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए तिकुनिया पर खड़े हुए थे। इससे आक्रोशित किसानों ने 2 गाड़ियां फूंक दीं। बवाल की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तिकुनिया पहुंच गया है।