टिहरीनवीनतमहादसा

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

धनौल्टी/टिहरी। टिहरी जिले के बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर जान चली गई। जबकि, कार सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 2:30 बजे डांग बंगियाल से ज्वारना जा रही कार संख्या UK15/9761 सिवाली पातल में चल्यु के पास अनियंत्रित हो गई। जिससे कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक प्रेमा पुत्र मंगलू निवासी पिराड़ी, कंडीसौड़ की मौके पर मौत हो गई। जबकि, मनवीर पुत्र मंगलू निवासी डांग, कंडीसौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ad

शादी समारोह में शामिल होने गया था चालक

गंभीर रूप से घायल मनवीर को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निजी वाहन से चंबा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेमा शादी समारोह में शामिल होने अपने रिश्तेदार खिलपत सिंह के पास डांग गांव गया था। जहां से वो डांग गांव निवासी मनवीर के साथ किसी काम से ज्वारना जा रहा था। तभी सिवाली पातल से पहले चुल्यु के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें चालक प्रेमा की मौके पर मौत हो गई।