लोहाघाट : पाले में रपट कर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
लोहाघाट/चम्पावत। आज शनिवार शाम लगभग छह बजे पिथौरागढ़ को जा रही कार लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में भारतोली के पास पाले में रपटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद दीपेंद्र अधिकारी, मनमोहन व अशोक सिंह के द्वारा घायल चालक को कार से बाहर निकाला और दूसरे वाहन के जरिए पिथौरागढ अस्पताल के लिए भिजवाया। चालक के पैर में चोटे आई है। वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपेंद्र अधिकारी ने एनएच के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा राजमार्ग में आजकल जगह-जगह पाला पड़ रहा है, लेकिन एनएच के अधिकारियो के द्वारा ना तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही चूने का छिडकाव किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन व एनएच के अधिकारियों से अपील की है कि वे पाले वाले क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही चूने का छिड़काव भी करें।