टनकपुर-चम्पावत एनएच पर अमोड़ी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल, 2 बच्चे भी शामिल
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत एनएच पर अमोड़ी के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद घायल बेहतर उपचार के लिए काशीपुर चले गए।
जानकारी के मुताबिक आज रविवार 12 अक्टूबर को दोपहर के समय कार संख्या UK05/8191 काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी, तभी टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी से 4 किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चल्थी चौकी प्रभारी एसआई राकेश कठायत के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर सभी घायलों को बाहर निकाला, फिर एंबुलेंस की मदद से टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा।
कार हादसे में घायल-
— मोहम्मद फैजल पुत्र नईम (उम्र 26 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़ (कार चालक)
— मोहम्मद आरिफ (उम्र 42 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़
— साहिबा प्रवीन पत्नी मोहम्मद आरिफ, निवासी- काशीपुर
— अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद आरिफ (उम्र 8 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़
— इमाना नूर पुत्री मोहम्मद आरिफ (उम्र 8 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़

टनकपुर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, दोनों बच्चों को जहां हल्की चोटें आई हैं तो वहीं कार चालक फैजल समेत पति-पत्नी को कमर, सीने, गर्दन, हाथ पैरों पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मद आरिफ अपनी पत्नी बेटा व बेटी और साले फैजल के साथ काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रहे थे। कार आरिफ का साला फैजल चला रहा था। पीएमएस टनकपुर ने बताया कि एक घायल के गर्दन व हाथ में चोट है। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल को एक्स-रे करने की सलाह दी गई है। घायल के परिजन उपचार के लिए उसे अपने घर काशीपुर ले गए हैं।

दो दिन के भीतर दूसरा सड़क हादसा…
दो दिन पहले भी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही केमू की बस भी टनकपुर से 8 किलोमीटर आगे बस्तिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी। जिसमें चालक, परिचालक समेत 25 लोग घायल हो गए थे। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, अब दूसरा हादसा हो गया है। ऐसे में दो दिनों में टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर दो सड़क हादसे होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।