जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

सरस आजीविका मेले में हुई कैरियर काउंसलिंग, मुर्गा झपट प्रतियोगिता भी हुई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। यहां चल रहे सरस आजीविका मेले में सोमवार को सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कैरियर काउंसलिंग के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने छात्र छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग तथा स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने में सेवायोजन विभाग कैरियर काउंसलिंग कर उनको नई दिशा देने का काम करता है। साथ ही बाजार में रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ.साथ रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी और प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे युवा अपना भविष्य सवार कर स्वावलंबी बनने के साथ साथ अन्य को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।


इसके अतिरिक्त युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक विभाग द्वारा पुरुष एवं महिलाओं की बहुत ही मनोरंजक मुर्गा झपट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। पुरुष वर्ग में 16 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें मुकेश नेगी, अभिषेक कुमार व राहुल कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में 8 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें भूमिका प्रथम, पायल द्वितीय तथा रिया तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Ad