लोहाघाट में रोडवेज चालक से मारपीट करने वाले दो लोगों पर मुकदमा
लोहाघाट। उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के बस स्टेशन में बीते दिन चालक के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। रोडवेज कर्मियों ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। रविवार को शराब के नशे में धुत दो युवकों ने दिल्ली जाने वाली बस में यात्रियों से अभद्रता और चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। गुरुवार को एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि चालक ललित मोहन भट्ट के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एसओ ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह धौनी और अभिषेक सिंह धौनी निवासी चमदेवल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
