उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

एसओ की गाड़ी से टक्कर प्रकरण: एसपी ट्रैफिक को सौंपी जांच, मुकदमे की विवेचना भी सीनियर इंस्पेक्टर को

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में एसओ की गाड़ी से टक्कर लगने के प्रकरण की जांच एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा शैंकी कुमार के खिलाफ मुकदमे की विवेचना भी सीनियर स्तर के इंस्पेक्टर करेंगे। उधर, शैंकी कुमार में नशे के स्तर को जानने के लिए सैंपल को फोरेंसिक लैबोरेटरी भेजा गया है।

दरअसल, बुधवार को एसओ राजपुर शैंकी कुमार की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट का एक वीडियो वायरल हुआ था। मौके से शैंकी कुमार को कुछ सिपाहियों और अन्य लोगों ने बाहर निकाला था। इसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में कोरोनेशन अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनका मेडिकल किया। ताकि, एल्कोहल के स्तर की जांच की जा सके। इस मामले में और अधिक पुख्ता होने के लिए अब फोरेंसिक लैब की मदद ली जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शैंकी कुमार के ब्लड सैंपल को फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। वहां की जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि वह कितना नशे में था।

उन्होंने बताया कि मुकदमे की जांच के लिए विवेचना अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं। वह मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करेंगे। इसके अलावा जो लोग घायल हैं या प्रभावित हैं उनके भी बयान लिए जाएंगे। सभी क्षतिग्रस्त वाहनों का टेक्निकल मुआयना किया जाएगा। इस विवेचना की निगरानी एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह करेंगे। साथ ही उन्हें पूरे मामले की जांच भी सौंपी गई है। उनसे निर्धारित अवधि में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड