टनकपुर : महिला की फर्जी इंस्टाग्राम फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
टनकपुर/चम्पावत। इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर एक परिवार को परेशान करने का आरोप है। इसे लेकर एक महिला ने यहां कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है कि किसी अनजान व्यक्ति ने उनके नाम की इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाई है। प्रार्थी की फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड की। प्रार्थी और प्रार्थी के परिवार वालों के फोटो लगाकर अश्लील कमेंट और मैसेज कर रहे हैं। अश्लील फोटो में फेस एडिट कर अपलोड किए हैं। इस आईडी से वह शख्स अश्लील कमेंट और मैसेज कर परेशान कर रहा है। तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
