वाइन शॉप के सेल्समैन व पुलिस कर्मी के बीच हुई मारपीट के मामले में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लोहाघाट। गत वर्ष पुलिस कर्मी व शराब की दुकान के सेल्समैन व पुलिस कर्मी के बीच हुए मारपीट के मामले में पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट पंचेश्वर कोतवाली में लिखी गई है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में नगरू घाट मेले में पुल्ला देसी शराब के सेल्समैन कमल सिंह ढेक और पंचेश्वर कोतवाली की मडलक चौकी में तैनात सिपाही पवन कुमार के बीच वाहन पार्किंग को लेकर मारपीट हो गई थी। जिस पर सिपाही पवन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कमल सिंह के खिलाफ एससी एक्ट व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी जांच सीओ चम्पावत के द्वारा की गई थी। वहीं कमल सिंह के द्वारा भी सिपाही पवन कुमार के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज आदि के आरोप लगाते हुए पंचेश्वर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। सोमवार को पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया वादी कमल सिंह की तहरीर पर आरोपी सिपाही पवन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/ 506/ 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई कैलाश जोशी के द्वारा की जा रही है। एसएचओ ने बताया वही कमल सिंह के खिलाफ एससी एक्ट में सीओ चम्पावत के द्वारा जांच की गई थी, जिसमें चार्ज सीट लगा दी गई है।