उधमसिंह नगर

दरोगा सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में अवैध खनन की शिकायत करने वाले को प्रताड़ित करने और उसी पर केस दर्ज करने के आरोप में दरोगा सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है।

सुल्तानपुर पट्टी के गांव रामजीवनपुर निवासी बाबूराम ने तहरीर में बताया कि उसने कोसी नदी में अवैध खनन का विरोध किया था। अवैध खनन वाहनों से प्रति वाहन 800 रुपये वसूलने जाने की शिकायत की थी। अवैध खनन का वीडियो बनाया था। आरोप है कि दो जून 2022 को उसके शिकायती पत्र को कोतवाली में लेने से मना कर दिया था। रामजीवन के अनुसार पुलिस ने उस पर झूठा केस दर्ज कर लॉकअप में बंद कर प्रताड़ित किया था। एनकाउंटर करने की धमकी भी दी गई।

इस पर उसने अपने अधिवक्ता राजेश पांडेय के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट बाजपुर की कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी के तत्कालीन इंचार्ज प्रदीप कोहली, सिपाही नितिन कौशिक, सिपाही अमित देवरानी, सिपाही समीर चौहान के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उधर आरोपी दरोगा प्रदीप कोहली का कहना है कि शिकायतकर्ता खुद ही खनन माफिया है। खनन में अपना वर्चस्व बनाने के लिए उसने पुलिस से दुर्व्यवहार किया था। उसने शराब भी पी रखी थी। इस कारण मेडिकल चेकअप के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।