उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा : इंटरमीडिएट में सौम्या ने देहरादून रीजन किया टॉप, पाए इतने प्रतिशत अंक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। रुड़की की माउंट लिटेरा जी स्कूल की रुड़की निवासी छात्रा सौम्या चौहान ने इंटरमीडिएट में 99.5 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड के देहरादून रीजन को टॉप किया है। सौम्या चौहान के पिता योगेश कुमार बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हैं, जबकि सौम्या की माता पंकजलता चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। सौम्या चौहान ने बताया है कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। अब वह पत्रकारिता को अपना पेशा बनाएंगी ताकि समाज के लिए वह कुछ कर सकें। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश देवरानी ने बताया कि आज यह ऐतिहासिक दिन है सौम्या ने ना केवल विद्यालय बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। आज बड़े गर्व की बात है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। सभी बेटियों ने बेहतर परिणाम इस परीक्षा में दिए हैं जो एक मिसाल है।