उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

CBSE Result 2023: पहले बोर्ड रिजल्ट में पिछड़े 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, 20 स्कूलों के नतीजे 30 % से भी कम

ख़बर शेयर करें -

सरकार ने करोड़ों खर्च कर सीबीएसई पैटर्न के जिन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से गुणवत्तायुक्त शिक्षा का सपना दिखाया, उन 155 विद्यालयों की सीबीएसई के पहले ही बोर्ड रिजल्ट में पोल खुल गई। हालात ये हैं कि 10वीं में इन विद्यालयों का रिजल्ट 60.49 प्रतिशत और 12वीं में महज 51.49 प्रतिशत रहा। इसके उलट जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों ने फिर रिजल्ट में अपनी बादशाहत साबित की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10वीं में 11 और 12वीं में 20 स्कूल तो ऐसे हैं, जिनके 30 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए हैं। 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग प्रतिशत 99.40 फीसदी रहा, जबकि 12वीं में भी सबसे अधिक 98.96 प्रतिशत रहा। दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय और सरकारी विद्यालय रहे। केवि का 10वीं में पासिंग प्रतिशत 98.94 फीसदी रहा, जबकि 12वीं में सरकारी विद्यालयों का पासिंग प्रतिशत 96.24 फीसदी रहा।

हालांकि जीआईसी उर्गम, चमोली ने 10वीं में 100 प्रतिशत, जीआईसी खिरेरिखाल पौड़ी ने 10वीं, 12वीं में 100 फीसदी, जीआईसी श्रीकोठाल एकेश्वर, पौड़ी और जीआईसी बुंगलागढ़ी पौड़ी ने 10वीं में 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। माना जा रहा है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के खराब नतीजों की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई देहरादून रीजन का रिजल्ट भी नीचे गया है।

98 उत्कृष्ट विद्यालय ऐसे, जिनके 50 प्रतिशत से भी कम नतीजे
प्रदेश में 98 अटल उत्कृष्ट विद्यालय ऐसे हैं, जिनके नतीजे 50 प्रतिशत से भी कम रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 10वीं में 39 ऐसे विद्यालय हैं, जिनके आधे छात्र भी पास नहीं हो पाए। वहीं, 12वीं में 59 ऐसे विद्यालय हैं, जिनके 50 प्रतिशत या इससे कम बच्चे पास हुए हैं। 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 10वीं के 8625 में से 5142 और 12वीं के 12753 में से 6481 छात्र ही पास हुए हैं।

ये उत्कृष्ट विद्यालय नतीजों में फिसड्डी

विद्यालय का नाम10वीं का रिजल्ट12वीं का रिजल्ट
जीआईसी स्योकोटि, बागेश्वर6.5233.96
जीआईसी सिकरोढ़ा, हरिद्वार44.44०.००
जीआईसी निरंजनपुर लक्सर, हरिद्वार37.3910.53
जीआईसी देवीपुरा रामनगर, नैनीताल57.2617.09
जीआईसी सकनोलीखाल, पौड़ी6.4531.15
जीआईसी खटीमा, ऊधमसिंह नगर33.838.64
जीआईसी गजरौला, बाजपुर, यूएस नगर20.814.13
जीआईसी बिजिटी सितारगंज, ऊधमसिंह नगर28.8918.84
जीआईसी दान्या बनोली, अल्मोड़ा18.9256.08
जीआईसी बुंगीधर, पौड़ी57.3221.62

(रिजल्ट प्रतिशत में)

ये है सभी विद्यालयों का स्कोर कार्ड

10वीं

अटल उत्कृष्ट विद्यालय60.49 फीसदी
सरकारी स्कूल95.37 फीसदी
निजी स्कूल93.12 फीसदी
जवाहर नवोदय विद्यालय99.40 फीसदी
केंद्रीय विद्यालय98.94 फीसदी
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय97.50 फीसदी
सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन95.54 फीसदी
प्राइवेट छात्र23.08 फीसदी

ये भी पढ़ें…Land Jihad: कार्रवाई की जद में आई सैकड़ों मजारों का कोई वारिस नहीं, अब तक 314 ध्वस्त, एक मस्जिद को नोटिस

12वीं

अटल उत्कृष्ट विद्यालय51.49 फीसदी
सरकारी स्कूल96.24 फीसदी
निजी स्कूल98.05 फीसदी
जवाहर नवोद विद्यालय98.96 फीसदी
केंद्रीय विद्यालय94.92 फीसदी
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय90.03 फीसदी
सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन97.19 फीसदी
प्राइवेट छात्र80.27 फीस