उत्तराखंड में लोकतंत्र के उत्सव का शुभारंभ : पांचों सीट पर शुरू हुआ मतदान
देहरादून/चम्पावत। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो कि शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। शाम को पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, शाम तक 9,500 पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर पहुंच चुकी थी। वे मतदान प्रारंभ होने की सूचना उपलब्ध कराएंगी।
लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
- कुल मतदाता-83,37,914
- महिला मतदाता-40,20,038
- पुरुष मतदाता-43,17,579
- ट्रांसजेंडर मतदाता-297
- सर्विस मतदाता-93,187
- फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
- 85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
- दिव्यांग मतदाता-80,335
- कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
- टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
- गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
- अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
- नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
- हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726