चम्पावत : डंडे में चादर बांध आठ किमी सड़क तक पहुंचाई घायल
चम्पावत। सीमांत क्षेत्र मंच की ग्राम पंचायत बकोड़ा के ग्राम प्रधान की मां को बैल ने हमला कर घायल कर दिया। उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए ग्रामीण डंडे में चादर बांधकर सड़क तक लाए। फिर यहां से टनकपुर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार मोस्टा में सोमवार को प्रधान बकोड़ा रविंंद्र रावत की 65 वर्षीय मां मुन्नी देवी पर बैल ने हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गईं। ग्रामीण घायल महिला को डंडे में चादर बांधकर सीम तक आठ किमी पैदल लेकर गए। जंगल के बीच से ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए घंटे भर की यात्रा के बाद ग्रामीण जगदीश सिंह, प्रियाशु, आरुष, कमलेश आदि सीम पहुंचे। प्रधान रविंद्र वाहन लेकर पहले ही सीम सड़क पर खड़े थे और मां को करीब 28 किमी दूर उपचार के लिए टनकपुर ले गए।
उन्होंने बताया कि मां की स्थिति ठीक है। सड़क नहीं होने से गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को पीएमजीएसवाई ने मंच से सीम तक 20 किमी सड़क सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को भी बकोड़ा की एक बीमार महिला को ग्रामीण डोली के सहारे मंच तक 12 किमी लेकर आए। फिर से यहां से वाहन के माध्यम से उसे चम्पावत के निजी अस्पताल में दिखाया गया। इधर, डीएम मनीष कुमार ने भी प्रधान से उनकी मां का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
