खेलजनपद चम्पावत

चम्पावत में चेयरमैन कप वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शनिवार को गोरल चौड़ मैदान में चेयरमैन कप वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोहरा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबले में पॉलीटेक्निक लोहाघाट की टीम ने खर्ककार्की को हराया। रविवार को टनकपुर व रमक और सैलानीगोठ व लोहाघाट स्पोर्ट्स क्लब के बीच मुकाबले होंगे। उद्घाटन मुकाबले में पॉलीटेक्निक ने खर्ककार्की को 25-12, 25-20 से हराया। दूसरे मुकाबले में टनकपुर ने एसएसबी को 25-14, 25-11 से मात दी। तीसरे मैच में सैलानीगोठ ने चम्पावत ए को 25-22, 25-20 और 25-23 से हराया। चौथे मैच में रमक ने चम्पावत बी को 25-21 और 25-11 से हराया। पांचवे मैच में टनकपुर ने रायनगर चौड़ी को 25-18, 25-23, 25-21 से मात दी। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लोहाघाट स्पोर्ट्स क्लब ने पॉलीटेक्निक लोहाघाट केा 25-15 व 25-18 से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट रहे। आयोजन में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सभासद नंदन सिंह तड़ागी व रोहित बिष्ट, राजेंद्र गहतोड़ी, रोहित कुमार और भूपेंद्र नाथ ने सहयोग दिया।

चम्पावत ने अल्मोड़ा को पराजित कर अगले चक्र में किया प्रवेश
लोहाघाट। नगर से लगे छमनियाचौड़ स्टेडियम में मंडल स्तरीय गलचौड़ा बाबा फुटबाल कप प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबले में चम्पावत ने अल्मोड़ा को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि नवीन सिंह कार्की ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने मंडल स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चंपावत स्पोर्ट्स क्लब और अल्मोड़ा स्पोर्ट्स क्लब की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी। मैच का नतीजा पेनल्टी शूट आउट के जरिये निकला। इसमें चम्पावत की टीम ने चार और अल्मोड़ा की टीम ने दो गोल किए। चम्पावत ने चार-दो से उद्घाटन मुकाबला जीता। आयोजन समिति के मंटू ओली ने अतिथियों का स्वागत किया। मोहित अधिकारी रेफरी रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान भुवन चौबे, मोहन ओली, योगेश ओली, सचिन ढेक, मुकुल ओली, हिमांशु राय, रितिक खर्कवाल, गौरव जोशी, नवल चतुर्वेदी, हिमांशु, मयंक ओली, विवेक ओली आदि रहे।