चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चल्थी चौकी पुलिस ने अवैध खनन में डंपर को सीज किया, खान विभाग ने अवैध खनन पर 34 हजार जुर्माना लगाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चल्थी चौकी पुलिस ने एक डंपर को पकड़ कर सीज किया है।

शुक्रवार को चल्थी चौकी पुलिस को अवैध खनन होने की जानकारी मिली। इस पर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध रूप से खनन कर रहे वाहन संख्या UK03CA-5666 को अवैध खनन करने हुए पकड़े जाने पर वाहन को सीज किया गया। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उपजिलाधिकारी चम्पावत को भेजी जा रही है।

इससे पहले गुरुवार को खान विभाग की ओर से चल्थी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई गई। अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक संचालक पर 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बगैर रवन्ने के 14 टन से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर ट्रक सीज कर दिया है। प्रभारी जिला खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि चल्थी नदी क्षेत्र में पट्टे से बाहर के क्षेत्र में दिन में रेता एकत्र करने और रात को बेचने की शिकायत मिली थी। बताया कि बीते पांच दिसंबर की रात एक ट्रक बिना रवन्ना के खनन सामग्री ढोता हुआ पकड़ा गया। बताया कि 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए ट्रक को सीज कर दिया है। प्रभारी खान अधिकारी ने बताया कि अब अवैध खनन के मामले पकड़ने के साथ ही मौके पर खनन सामग्री की नीलामी की जाएगी। छापेमारी टीम में खान निरीक्षक आयुष्मान रोहिला, सर्वेयर अजय पाटनी आदि शामिल रहे। चल्थीं क्षेत्र में बीते दस दिन में अवैध खनन में लिप्त चार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।