जनपद चम्पावत

चल्थी पुलिस ने लापता नाबालिग छात्रों को पांच घंटे में बरामद किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चल्थी क्षेत्र से गुमशुदा दो नाबालिग छात्रों को चल्थी पुलिस की टीम ने पांच घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस टीम ने गुमशुदा छात्र और छात्रा की खोजबीन के लिए शनिवार को टीम गठित की। चल्थी चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमोड़ी क्षेत्र से दो नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद तलाश शुरू की गई तो दोनों को सीसीटीवी की मदद से पांच घंटे के भीतर ककरालीगेट टनकपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ में दोनों नाबालिग छात्र छात्रा ने बताया कि वे हरियाणा राज्य में नौकरी की तलाश हेतु घर से बिना बताए जा रहे थे। पुलिस टीम में कांस्टेबल अर्पित पाण्डेय, गुरजीत सिंह, लक्ष्मी रहीं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड