चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : 13 बोतल देशी शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कारण जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में साधन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में सोमवार को रीठा साहब एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस पुराना थाना बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी।


इस दौरान लोहाघाट की ओर से आ रही टैक्सी बोलेरो UK03TA 0057 को चेक किया गया तो वाहन चालक राजेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ राजू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी एड़ी गुरौली द्वारा बोलेरो वाहन की छत में 07 बोतल तथा वाहन के अंदर अलग-अलग स्थान पर 06 बोतल कुल 13 बोतल देसी मसालेदार माल्टा शराब लाई जा रही थी। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि वह उक्त शराब को अलग-अलग शराब भट्टी से को 320 रुपये में खरीद कर 600 प्रति बोतल के हिसाब से लोगों को बेचता है। वाहन चालक के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु रीठा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एचसी बलवीर सिंह, कांस्टेबल पवन राणा, सुमित राणा शामिल रहा।

Ad