चम्पावत : केमू की बस में 31 की जगह बैठाए थे 45 यात्री, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही बस सीज की
चम्पावत। बस के चालक परिचालक सल्ट हादसे से सबक लेने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। थोड़े से लालक के चक्कर में वे यात्रियों की जान जोखिम में डालने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लोहाघाट में देखने को मिला। पुलिस ने कुमाऊ मंडल ऑनर्स यूनियन यानी कि केमू की बस की चेकिंग की तो उसमें क्षमता से अधिक यात्री बैठाए गए थे। ऊपर से चालक नशे में था। इस पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए बस को सीज कर दिया।
एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 17.11.2024 को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चम्पावत से हल्द्वानी के मध्य चलने वाली कुमाऊ मंडल ऑनर्स यूनियन ‘केमू’ की बस को चेक किया गया।
पुलिस ने पाया कि बस चालक (बृजमोहन पुत्र शांतिलाल निवासी हरी नगर भिडापानी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल) द्वारा बस में निर्धारित क्षमता 31 व्यक्तियों से अधिक 39 व्यक्तियों 06 बच्चों (कुल 45) को बैठाया गया था। जब चालक की अल्कोमीटर से जांच की गई तो वह शराब पिए हुए था। इस पर पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को सीज कर दिया। साथ ही बस में बैठे हुए यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किय गया। पुलिस ने कहा है कि जनपद चम्पावत में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।