चम्पावत: पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, भव्य रैतिक परेड का हुआ आयोजन, प्रभारी मंत्री ने ली सलामी, 25 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

चम्पावत। पुलिस लाइन में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शानदार परेड का आयोजन किया गया। जिसकी सलामी प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने ली। इससे पहले एसपी अजय गणपति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई। जनपद के सभी थानों/चौकियों/पुलिस कार्यालय/अग्निशमन केन्द्रों में कार्यालय प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपने अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी गयी।


गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन चम्पावत प्रांगण में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया । रैतिक परेड में प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डीएम नवनीत पाण्डेय भी परेड में मौजूद रहे। परेड में प्रभारी यातायात ज्योति प्रकाश द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया। द्वितीय कमाण्ड के रूप में उनि देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी देवीधूरा एवं तृतीय कमाण्डर के रूप में अ0उ0नि0 हयात सिंह पुलिस लाईन चम्पावत द्वारा भूमिका निभायी गयी।

परेड में प्रथम टोली 36वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट की, द्विताय टोली पंचम वाहिनी एस0एस0बी चम्पावत, तृतीय टोली जिला नागरिक पुलिस, चतुर्थ टोली महिला पुलिस, पंचम टोली एन0सी0सी0 के जवानों की तथा अन्तिम टोली राजीव नवोदय के महिला बैण्ड की रही। परेड में पुलिस रेडियो दूरसंचारए अग्निशमन केंद्र, इन्टरसेप्टर, चीता मोबाईल, डायल 112 द्वारा अपनी झांकियां प्रस्तुत की गईं। परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने 2023 में पुलिस विभाग में अपने दैनिक कार्यों के अतिरिक्त सराहनीय सेवा देने वाले 25 पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। परेड के दौरान अ0उ0नि0 सावित्री सैला तथा चन्द्रकला कोरंगा स0उ0नि0 दूरसंचार द्वारा मंच का संचालन किया गया। परेड के दौरान जिला कराटे डू एसोशिएसन लोहाघाट के बच्चों द्वारा ताईकाण्डो, कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। साथ ही जय गोल्ज्यू जन्मभूमि कला मंच चम्पावत, स्टेप अप डांस एकेडमी व जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमध्ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी लोगों का मनमोह लिया। समापन अवसर पर एसपी की ओर से मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए पुलिस लाइन में चम्पावत में आये सभी लोगों का धन्यवाद अदा करते हुए गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में एडीएम ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, हेमन्त कुमार वर्मा, डीएफओ रमेश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, ले. कर्नल नितिन चौधरी 119 ओ.एम.सी. आर्मी चम्पावत, बीडी भट्ट जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चम्पावत, सौरभ असवाल उपजिलाधिकारी चम्पावत, मनोज पाण्डेय आपदा प्रबन्धन अधिकारी चम्पावत, ज्योति धपवाल तहसीलदार चम्पावत, सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण, सशस्त्र बलों के अधिकारीगण जनता के गणमान्य व्यक्ति, पुलिस परिवार के सदस्य आदि मौजूद रहे।

वर्ष 2023 में जनपद चम्पावत पुलिस विभाग में नियुक्त रहकर अपने दैनिक कर्तव्यों के अतिरिक्त सराहनीय कार्य करने वाले ये पुलिस कर्मी हुए सम्मानित
01- उ०नि० देवनाथ गोश्वामी, थानाध्यक्ष पाटी
02- उ०नि० दीवान सिंह जलाल, तत्कालीन थानाध्यक्ष रीठा, पुलिस कार्यालय चम्पावत
03- उ०नि० ललित पाण्डे, चौकी प्रभारी शारदा बैराज
04- म०उ0नि० पिंकी धामी, कोतवाली चम्पावत
05- अ०ज०नि० संचार कुलदीप सिंह, रेडियो शाखा
06- अ०उ०नि० चन्दन सिंह, पुलिस लाईन चम्पावत
07- हे०कानि० 112 ना०पु० हरीश मर्तोलिया, प्रधान लिपिक चम्पावत
08- हे०कानि० 68 ना०पु० दीपक सिंह, थाना रीठा
09- हे०कानि० 102 ना०पु० सुनील कुमार, थाना लोहाघाट
10- हे०कानि० स० 50 रितेश बोहरा, साईबर सैल टनकपुर
11- हे०कानि० 97 ना०पु० मुन्ना सिंह, वाचक शाखा चम्पावत
12- कानि० 173 ना०पु० अशोक वर्मा, एसओजी चम्पावत
13.कानि० 02 ना० 50 गिरीश भट्ट, सर्विलांस सैल
14- कानि० 21 ना०पु० विनोद जोशी, मोबाईल रिकवरी सैल
15- कानि० 16 ना०पु० जगदीश कन्याल, थाना बनबसा
16- कानि० 30 ना०पु० गोपाल गोस्वामी, गोपनीय कार्यालय
17- कानि० 320 ना०पु० रवीन्द्र विश्वकर्मा, वाचक शाखा
18- कानि० टी०पी० योगेश जोशी, पुलिस लाईन चम्पावत
19- म० का0नि० 197 भावना राणा, महिला सैल चम्पावत
20- म०कानि० 291 सपना आर्या, डायल 112
21- म०कानि० 176 निशा राणा, आंकिक कार्यालय चम्पावत
22- म०कानि० 159 कनिका महर, थाना बनबसा
23- फायर चालक राजेन्द्र खर्कवाल, फायर स्टेशन लोहाघाट
24- फायरमैन 313 त्रिभुवन प्रसाद, फायर स्टेशन टनकपुर
25- अनुचर गोपाल बोनाल, पुलिस लाईन चम्पावत

