चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ​पुनावे सिप्टी मार्ग पर कार पलटी, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वांला डेंजर जोन में मलवा आने की वजह से टनकपुर चम्पावत आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किए जा रहे सिप्टी-छतकोट-अमोड़ी मोटर मार्ग पर रविवार 7 सितंबर को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टनकपुर की ओर जा रही यह कार एकाएक पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अलबत्ता कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई। दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर सड़क कच्ची थी। बताया जा रहा है कि कार के पलटने की वजह ब्रेक का फेल होना है। बाद में लोगों ने कार को सीधा किया और जख्मी यात्रियों की मदद की।