जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : नहाने गया किशोर नदी में डूबा, कुछ दिन पहले की गुजरात से लौटा था

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के एक गांव के युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। होली के अवसर पर युवक की मौत से गांव में होली के अवसर पर होने वाली मौज मस्ती मातम में बदल गई है। गांव में शोक का माहौल है।


जानकारी के अनुसार चल्थी क्षेत्र के ग्राम सिन्याड़ी का रहने वाला 17 वर्षीय दीपक सिंह बोहरा गुजरात के एक निजी होटल में काम करता था। वह करीब एक सप्ताह पहले घर आया था। दीपक 20 मार्च को दोस्तों के साथ चल्थी की लधिया नदी में नहाने गया था। नदी में नहाते वक्त दीपक अनियंत्रित होकर बह गया। पता चलने पर उसके भाई और दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे दीपक को नहीं बचा सके। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चल्थी पुलिस के जवानों ने दीपक को निकाल कर तुरंत टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दीपक की मौत हो गई थी। नाबालिग के भाई गणेश ने बताया कि दीपक गुजरात में एक निजी होटल में काम करता था और पिछले सप्ताह ही छुट्टी में घर आया था। मृतक दीपक के पिता मान सिंह बोहरा और बड़ा भाई सिन्याड़ी में ही दुकान चलाते हैं। जबकि मां गृहणी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।