जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : एसडीएम रोड पर हुआ हादसा, जीप खाई में लुढ़की, चार घायल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूखीढांग से रीठासाहिब को जाने वाली रोड जिसे एसडीएम (सूखीढांग-डांडा-मीडार) रोड के रूप में जाना जाता है। उस पर रविवार को एक मैक्स जीप करीब 70 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गए। सभी चोटिल व्यक्तियों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।

चम्पावत के आपात कालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक 16 जून शाम करीब पौने 7 बजे चम्पावत से करीब 57 किलोमीटर दूर एसडीएम रोड पर मथियाबांज के पास मैक्स जीप संख्या (यूके04टीए/1008) खाई में गिर गई। यह जीप मथियाबांज को जा रही थी। दुर्घटना में घायल सभी 4 ग्रामीण मथियाबांज के रहने वाले हैं। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आपात सेवा 108 की एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. जीतेंद्र जोशी ने बताया कि पानदेव (37) पुत्र तारादत्त, धीरज सिंह (45) पुत्र लाल सिंह, नवीन चंद्र (25) पुत्र गोपाल दत्त और मनोज चंद्र (26) पुत्र शंकर दत्त का उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। उधर, फिलहाल हादसे का पता नहीं चल पाया है।

Ad