क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नाबालिक बालिका से छेड़खानी तथा मारपीट करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सिप्टी क्षेत्र के गांव में पिछले दिनों नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ग्रामीण गुस्से और दहशत में थे और पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

पिछले दिनों सिप्टी क्षेत्र के ग्राम सैंदर्क निवासी एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ गांव के ही रहने वाले नवीन सिंह द्वारा छेड़खानी तथा मारपीट की गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74/115 BNS तथा 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी पुलिस से बचने को लगातार अपने ठिकानों को बदल रहा था। अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़ित परिवार तथा गांव के लोगों को भी धमका रहा था।
एसपी ने पुलिस टीम को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए आरोपी नवीन सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सिफ्टी, सिमाड, पोस्ट सैंडर्क, थाना चम्पावत उम्र 47 वर्ष को सुखीढांग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में कोतवाल प्रताप सिंह नेगी, एसआई ललित पांडेय, बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी, ASI नरेंद्र सिंह नेगी, एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री, हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, कांस्टेबल उमेश राज, कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहे।