चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एनएच खोलने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा प्रशासन, स्वाला में लगाईं चार मशीनें

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है। एनएच पर आज यातायात शुरू हो जाए इसके लिए प्रशासन की ओर से स्वाला में मलवा हटाने के लिए चार मशीनें लगाई हैं। मालूम हो कि एनएच 12 सितंबर से बंद है। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री चम्पावत टनकपुर के साथ ही रास्तों में भी अटके हैं। कुछ लोग तो स्वाला क्षेत्र को पैदल ही पार कर रहे हैं। वहीं प्रशासन उम्मीद जता रहा है कि आज सोमवार को मलवा हटा कर स्वाला के पास एनएच को खोल दिया जाएगा।

Ad

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद हुए 4 दिन बीत चुके हैं। सड़क कब खुलेगी? इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। मौसम सामान्य होने के बाद शनिवार से एनएच को खोलने के प्रयास तेज हुए, कल रविवार को मरोड़खान के पास के अवरोध को दूर कर दिया गया, लेकिन स्वांला अभी भी बंद है। स्वांला में पहाड़ी से बीच-बीच में मलबा और पत्थर गिरने से मुश्किलें बढ़ीं हैं।

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही नहीं होने से लोगों को भारी दुश्वारी होने के साथ ही कारोबारी गतिविधियों प्रभावित हुई हैं, साथ ही रोडवेज की आमदनी पर भी मार पड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा चम्पावत जिले में 85 अन्य सड़कें भी बंद हैं। टनकपुर से भैरवमंदिर (पूर्णागिरि मार्ग) बाटनागाड़ सहित कई जगह बंद हैं। वहीं निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी रोड भी ठुलीगाड़ से चूका के बीच कुछ हिस्सों में भारी मलवा आने से बाधित है। प्रशासन का दावा है कि सभी सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad