जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : पाटी हादसे से प्रशासन ने लिया सबक, डीएम ने जिले के 100 जर्जर विद्यालय भवनों को लेकर दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले में शिक्षा के उन्नयन को लेकर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी लगातार प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के तहत जिले के सरकारी विद्यालय भवनों का रूपान्तरण किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के तहत शनिवार को जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक भी विद्यालय भवन आपदा की दृष्टि से संवेदनशील न रहे। जर्जर भवनों की मरम्मत एवं रूपांतरण के लिए शीघ्र ही धनराशि आपदा निधि से दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 100 प्राथमिक विद्यालय जो जीर्ण शीर्ण व क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आगामी 14 जनवरी तक अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे सभी जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करते हुए यथा समय विद्यालयों की सूची भेजें, ताकि शीघ्र ही उनकी मरम्मत व सुधारीकरण हेतु कार्यदायी संस्था से प्रस्ताव भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इस सम्बंध में निर्देश देते हुए कहा कि वह उक्त कार्य को व्यक्तिगत रूप से प्राथमिकता देते हुए कराएं, ताकि गत वर्ष पाटी विकास खण्ड में घटित घटना की पुनरावृत्ति न हो। वर्चुअल बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, डीडीएमओ मनोज पांडेय तथा वर्चुअली सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad