उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पीएम के संभावित दौरे की तैयारियों का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लिया जायजा, अफसरों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चम्पावत जिले के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत व पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश के कृषि एवं कृषि कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी चम्पावत पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही लोहाघाट स्थित छमनिया हेलिपैड स्थल पर कराए जा रहे आवश्यक कार्यों व तैयारियों के बारे में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय से जानकारी ली व आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

कृषि एवं कृषि कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी

कृषि मंत्री ने इस दौरान लोहाघाट स्थित अद्वैत मायावती आश्रम का भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों व आश्रम के प्रबंधकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए व तैयारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। इस दौरान उन्होंने मायावती आश्रम के प्रबंधक व अन्य संचालकों से विभिन्न जानकारी ली। अद्वैत आश्रम, मायावती का निरीक्षण कर कैबिनेट मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा की यह स्थान बहुत ही रमणीक है। यहां पर स्वामी विवेकानंद ने वासकर ध्यान भी लगाया था। यह स्थान विश्व विख्यात है। उन्होंने कहा कि यह आश्रम स्वामी विवेकानंद की यादों और विचारों का केंद्र बिंदु है। स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को समझने और उनके बताये हुए मार्ग के बारे में जानने की तमन्ना रखने वालों के लिए अद्वैत आश्रम मायावती एक अदभुत स्थान है। इस दौरान सांसद अजय टमटा, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, पूर्व विधायक बलवंत भौर्याल, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, क्षेत्र प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी की प्रमुख सुमनलता, पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक हयात सिंह महरा, सचिन जोशी, सीडीओ आरएस रावत, मायावती आश्रम के प्रबंधक सुद्धिदानंद समेत तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
अद्वैत आश्रम मायावती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। पीएम के संभावित दौरे को लेकर मंगलवार से छमनियां स्टेडियम और अद्वैत आश्रम मायावती में दो-दो सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं। पुलिस की ओर से छमनियां स्टेडियम से लेकर अद्वैत आश्रम तक सड़क किनारे के भवनों का जायजा लेने के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर स्थानों को चयनित किया जा रहा है। लोनिवि, एनएच सड़क को चमकाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित 12 अक्तूबर के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से छमनियां स्टेडियम में हेलीकॉप्टरों के उतरने के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। पीएम का काफिला छमनियां, गलचौड़ा, पाटन पुल, स्टेशन बाजार से होकर मायावती आश्रम पहुंचेगा।पुलिस और खुफिया एजेंसियां बाहरी लोगों का सत्यापन करने के साथ पीएम के गुजरने वाले मार्ग किनारे के मकानों, दुकानों में कार्यरत लोगों की कुंडली खंगालने में लगी हैं।

Ad