चंपावत

चम्पावत : डुंगरासेठी के भगवती मंदिर में अखंड रामायण शुरू

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगी ग्राम सभा डुंगरासेठी के भगवती मंदिर में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ शनिवार को शुरू हुआ। इस मौके पर गांव की महिलाओं ने नागनौला से भगवती मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। जिसमें स्थानीय ग्रामीण भी शामिल रहे। पुरोहित प्रकाश पुनेठा ने गणेश पूजा सहित विशेष पूजा अनुष्ठान संपन्न कराए। यजमान ज्ञान सिंह चौधरी ने सपत्नीक पूजा-अर्चना की। अखंड रामायण के आयोजन से चाराल क्षेत्र गुंजायमान बना हुआ है। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार 6 अगस्त को हवन-यज्ञ व भंडारे के साथ अखंड रामायण का समापन होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। आयोजन को सफल बनाने में नवीन सिंह, पुष्कर सिंह, गोविंद सामंत, त्रिलोक सिंह, अजय चौधरी, मोहन सिंह, देव सिंह, प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, डुंगर सिंह सहित गांव के युवा जुटे हुए हैं।

Ad