जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत : चिकित्सक पर लगा उपचार में लापरवाही का आरोप, जिला अस्पताल में हुआ हंगामेदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बाद में एसडीएम ने किसी तरह छात्र नेताओं को समझाबुझा कर शांत किया।


जानकारी के अनुसार गत 4 जून को ललुवापानी की ममता बिनवाल उम्र 45 वर्ष के पैर में चोट लग गई थी। वह उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची। आरोप है कि इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने घाव को ठीक से देखे बगैर ही टांके लगा दिए और महिला को घर भेज दिया। घर पहुंचने के बाद महिला के पैर में सूजन और दर्द बढ़ने के बाद परिजन उसे 9 जून को एक निजी अस्पताल में से गए। जहाँ एक्स-रे के बाद पता चला कि महिला के पेट के अंदर एक लकड़ी का टुकड़ा रह गया है। जिसके बाद उसका निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया और लकड़ी के टुकड़े को बाहर निकाला गया।

मामले की जानकारी होते ही छात्र नेताओं व तमाम अन्य लोगों ने जिला अस्पताल पहुंच गए और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। उन्होंने सीएमएस व सीएमओ का घेराव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो रहा है। आरोप लगाया कि लापरवाही के चलते ही महिला मरीज की जान को खतरा हो सकता था। मरीजों के साथ खिलवाड़ करने वाले ​स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जिला अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट के समझाने के बाद छात्र नेताओं ने आंदोलन समाप्त किया। साथ ही लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग उठाते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी है कि यदि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।