चम्पावत # आलोक पांडेय व दीपा मुरारी बनीं उपभोक्ता फोरम की सदस्य
चम्पावत। जिला मुख्यालय के ग्राम चौकी लमाई निवासी एडवोकेट आलोक पांडेय का जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चम्पावत में पुरुष सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई है। वहीं लोहाघाट निवासी दीपा मुरारी की आयोग में महिला सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई है। दोनों की नियुक्ति को राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है। दोनों की नियुक्ति चार साल के लिए हुई है। उपभोक्ता फोरम का सदस्य बनने पर आलोक पांडेय व दीपा मुरारी को अधिवक्ताओं व तमाम अन्य लोगों ने बधाई दी है।