चम्पावत : मैदानी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र सात जून तक रहेंगे बंद, कार्यकत्रियों को अवकाश नहीं

चम्पावत/टनकपुर। चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पूर्णागिरि टनकपुर तहसील के मैदानी क्षेत्र के आंनगाबड़ी केंद्रों में एक सप्ताह का अवकाश करने का निर्णय लिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे ने 31 मई को आदेश जारी करते हुए एक जून से सात जून तक बच्चों की छुट्टी कर दी है। इस बीच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अवकाश नहीं होगा। उन्हें विभागीय कार्य करने होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी बिष्ट ने बताया है कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुपालन में चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा के 112 आंगबनाडी केंद्र एक से सात जून तक बंद रहेंगे। अलबत्ता आंगनबाडी कार्यकत्रियों को ड्यूटी पर तैनात रहना होगा।


