जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत : मोटर मार्ग में डामरीकरण न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ये सड़क दे रही है दुर्घटना को दावत

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। विकासखंड बाराकोट में क्वारखोली-पाड़ासौंसेरा मोटर मार्ग पर डामरीकरण कर सड़क की बदहाली दूर किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पाड़ासौंसेरा में कृष्णा अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्वारखोली-पाड़ासौंसेरा मोटर मार्ग की बदहाली पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि करीब 13 साल पहले पीएमजीएसवाई ने 15 किमी सड़क मार्ग का निर्माण किया था। वर्ष 2016 में सड़क पर डामरीकरण किया गया था, जो तीन साल पहले उखड़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सड़क को पीएमजीएसवाई से डामरीकरण कर लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग कर दी है, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा इस सड़क से रावल गांव, सूराकोट, पाड़ासौंसेरा, झिरकुनी, छ़ुलापें आदि गांव के लोग आवाजाही करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में गोलू अधिकारी, बलवंत अधिकारी, अमित बिष्ट, गोकुल अधिकारी, भारत अधिकारी, ललित अधिकारी, मनोज अधिकारी, राहुल अधिकारी, सुमित अधिकारी आदि मौजूद रहे।

छिनकाछीना से सिमलखेत रोड दे रही दुर्घटनाओं को दावत

पाटी/चम्पावत। विकासखंड के छिनकाछीना से सिमलखेत रोड दुर्घटनाओं को दावत देने वाली रोड बन कर रह गई है। 27 किमी की यह रोड वर्तमान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के घर तक पहुंचती है। 27 किमी रोड में 200 से भी अधिक गड्ढे हैं। इसी रोड में पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष स्व. कैलाश गहतोड़ी का भी गांव पड़ता है। यह रोड थुवामौनी, चौड़ाकोट, पटनगांव, डसिया, बरानी, मौनकांडा, जालछीना, सिमली सहित तकरीबन 12 गांवों को जोड़ती हैं। यहां के अर्जुन बिष्ट, योगेश मौनी, पंकज सिंह, मजोज बिष्ट, सुभाष कुमार, प्रताप राम, हिमांशु मौनी, प्रकाश सिंह, आदि ग्रामीणों का कहना है कि रोड की ऐसी स्थिति होने के कारण रोज इस रोड में दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। इसी रोड से ही व्यापारिक गतिविधियां ज्यादा होती हैं। यहां बाहर के व्यापारी टमाटर और गहत, खीरे, गोभी आदि का कारोबार करने पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से रोड में जल्द डामरीकरण करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता देवेश कोहली का कहना है कि रोड के हॉटमिक्स का टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही इस रोड में कार्य शुरू किया जाएगा।

Ad