चंपावतनवीनतम

चम्पावत : जिले में बनेगा एक और सर्किट हाउस, कवायद शुरू, तलाशी जा रही है जमीन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में एक सर्किट हाउस पहले से बना है। वह तो ठीक से चल नहीं रहा है लेकिन अब दूसरे सर्किट हाउस की कवायद शुरू हो गई है। ये सर्किट हाउस जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग या आईटीबीपी की जमीन में से किसी एक जगह बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है।

मालूम हो कि मार्च 2014 में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बने जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में दो वीवीआईपी, तीन वीआईपी और दो जनरल गेस्ट हाउस बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित 70 से अधिक विशिष्ट मेहमान यहां आ चुके हैं। लोनिवि खंड के ईई बीसी पंत का कहना है कि फिलहाल दोनों स्थानों के प्रस्ताव लोनिवि के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में भेजे गए हैं। वन, राजस्व, लोनिवि के साथ संयुक्त मुआयना करने के बाद सर्किट हाउस के स्थान को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिले में दूसरा सर्किट हाउस बनने से मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में अतिथियों के लिए सुविधा बढ़ेगी और विकास की संभावना भी बढ़ेगी।

नौ साल पहले बने सर्किट हाउस के लिए पद भी सृजित नहीं
चम्पावत। जिले का पहला सर्किट हाउस बनने के नौ साल बाद भी यहां के लिए स्टाफ की व्यवस्था नहीं हो सकी है। अति महत्वपूर्ण मेहमानों के लिए बने इस विश्रामगृह का ताला खोलने वाला भी कोई नहीं है। पदों का सृजन न होने से फिलहाल सर्किट हाउस की देखभाल की जिम्मेदारी लोनिवि के जेई और बेलदार निभा रहे हैं।
सर्किट हाउस के प्रबंधन के लिए व्यवस्था अधिकारी सहित कुल 13 कार्मिकों की जरूरत है, लेकिन इसमें तैनाती तो दूर कोई पद तक सृजन नहीं हुआ है। इससे अति महत्वपूर्ण राजकीय अतिथियों के लिए बने इस सर्किट हाउस के संचालन में चुनौती बन रही है। सर्किट हाउस को लोनिवि की गैंग के तीन बेलदारों के जरिये किसी तरह संचालित किया जा रहा है। स्टाफ न होने से देखरेख और संचालन में कई बार दिक्कत आती है। खासकर भवन की सफाई कराना चुनौतीपूर्ण रहता है।

डीएम चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि जिले के बनबसा में दूसरे सर्किट हाउस के लिए जमीन को जल्द चयनित किया जाएगा। चम्पावत के सर्किट हाउस के लिए पदों का सृजन और तैनाती के लिए राज्य संपत्ति विभाग से कहा गया है। फिलहाल लोनिवि के जरिये इसका संचालन कराया जा रहा है।

Ad