जनपद चम्पावत

शराब की सभी दुकानों के आवंटन वाला पहला जिला बना चम्पावत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चम्पावत जिले में शराब की सभी 15 दुकानों का आवंटन हो गया है। व्यवस्थापन शुल्क जमा न करने पर एक दुकान का आवंटन दूसरे शराब कारोबारी को किया गया है। इसी के साथ शत-प्रतिशत उपलब्धि वाला प्रदेश का पहला जिला चम्पावत हो गया है।
पिछले साल शराब की निविदा 2021-22 और 2022-23 के दो वर्ष के लिए की गई थी। इसके अनुपालन में मौजूदा वित्त वर्ष में शराब का आवंटन 57 करोड़ रुपये में हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने बताया है कि शराब की सभी 15 दुकानों का आवंटन कर लिया गया है। इनमें से सात विदेशी और आठ दुकानें देसी शराब की हैं। 14 दुकानों का आवंटन पुराने कारोबारियों को हुआ है जबकि तीन माह का अधिभार न देने से पाटी की विदेशी शराब की दुकान का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। ठेकेदार की जमानत राशि से वसूली के अलावा इस दुकान के नए ठेकेदार के नाम आवंटन से 2.83 करोड़ के सापेक्ष 2.90 करोड़ रुपये मिले हैं। दुकान बंद होने की अवधि में विभागीय स्तर पर संचालित दुकान से 3.60 लाख रुपये का राजस्व भी मिला है।

Ad

इनके नाम आवंटित हैं शराब की दुकानें
विदेशी शराब की सात दुकानों का आवंटन
चम्पावत- सुलक्षणा साह, पाटी- प्रकाश सिंह, बनबसा- राम सिंह ढेक, बृजनगर- प्रकाश सिंह, देवीधुरा- रमेश सिंह ढेक, लोहाघाट- रामेश्वर साह, टनकपुर- सुखदेव सिंह।
देसी शराब की आठ दुकानों का आवंटन
चम्पावत-कुसुम फर्त्याल, बनबसा-भुवन सिंह कठायत, बाराकोट- त्रिलोक चंद्र उपाध्याय, भिंगराड़ा- आनंद सिंह ढेक, चल्थी- अजय प्रताप बोहरा, लोहाघाट- आनंद सिंह ढेक, पुल्ला- हरीश सिंह फर्त्याल, टनकपुर- जनक चंद।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड