जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: बालातड़ी के भास्कर ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी तहसील के सुदूवर्ती लधियाघाटी क्षेत्र के बालातड़ी गांव निवासी भाष्कर भट्ट ने यूजीसी नेट की परीक्षा में संगीत विषय में सफलता हासिल कर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की अर्हता हासिल की है तथा अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भाष्कर भट्ट लधियाघाटी क्षेत्र से संगीत विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। भाष्कर ने कक्षा 12 तक की परीक्षा अपने गृह क्षेत्र से उत्तीर्ण करने के पश्चात स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा कुमाऊं विश्व विद्यालय के हल्द्वानी कॉलेज से ग्रहण की है।

Ad


भाष्कर संगीत में बचपन से ही अत्यधिक रुचि रखते थे, परन्तु क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन और संगीत का माहौल न मिलने पर वह आगे की शिक्षा के लिए हल्द्वानी चले गये। जहां उन्होंने संगीत की विधिवत शिक्षा डॉ. चंद्रशेखर तिवारी के मार्गदर्शन में प्रारंभ की और डॉ. निर्मला जोशी का भी मार्गदर्शन मिलता रहा। भाष्कर अपनी संस्कृति से बेहद लगाव रखते हैं और पिछले कुछ वर्षों से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों मे कुमाउंनी रामलीला मे संगीत निर्देशन का कार्य भी कर रहे हैं। रामलीला के साथ साथ अन्य सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाते हैं। वह भविष्य मे भी नई पीढ़ी को संगीत के माध्यम से अपनी संस्कृति से जोड़ना चाहते हैं। भाष्कर को उनकी संगीत में सेवा के लिए अनेकों मंचों में सम्मानित भी किया गया है। वर्तमान में भाष्कर हल्द्वानी में एक प्रतिष्ठित विद्यालय में संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत हैँ। संगीत के साथ साथ भाष्कर एक कुशल मंच संचालक भी हैं। भाष्कर अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों अपनी माताजी अपने स्वर्गीय पिताजी और सम्पूर्ण परिवार को देते हैं। साथ ही उचित मार्गदर्शन के लिए देवेंद्र पंत, ज्योति जोशी, मोनिका जोशी आदि का आभार व्यक्त किया है।

Ad