चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत : भाजपा ने सभी 12 मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारतीय जनता पार्टी ने चम्पावत जिले के सभी 12 मंडलों के प्रभारी नियु​क्त कर दिए हैं। जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत में मंगलवार 28 अक्टूबर को चम्पावत के पार्टी के जिला प्रभारी गुंजन सुखीजा और सब प्रभारी हिमांशु बिष्ट की सहमति से इन नाम का ऐलान किया। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत को भी प्रभारी बनाया गया है। उन्हें जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के प्रभारी का दायित्व दिया गया है।


जिलाध्यक्ष सामंत द्वारा जारी सूची के मुताबिक बारकोट मंडल की जिम्मेदारी चंद्रशेखर बगौली, लोहाघाट नगर का प्रभार हरीश पांडेय, लोहाघाट ग्रामीण का टीका सिंह बोहरा, खेतीखान का कैलाश पांडेय, पाटी का राजू अधिकारी, चम्पावत नगर का मोहित पाठक, चम्पावत ग्रामीण का प्रकाश पांडेय, तल्लादेश तामली का कैलाश अधिकारी, धुरा अमोड़ी का नारायण सिंह महर और टनकपुर का प्रभार एमआर चंद को दिया गया है।

Ad