जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति का हुआ शुभारंभ, कल ​प्रभारी मंत्री रेखा आर्य होंगी शामिल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति लोहाघाट के एक होटल में मंगलवार को शुरू हुई। जिसमें जिला प्रभारी विकास शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों में बेहतर रणनीति के साथ जुटने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा की अध्यक्षता में कार्यसमिति की शुरूआत हुई। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी विकास शर्मा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, सह जिला प्रभारी गणेश भंडारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

Ad


जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने बूथ, शक्तिकेन्द्र व मंडल स्तर संगठन की मजबूती को लेकर कार्य करें। इस दौरान जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया द्वारा मन की बात कार्यक्रम, सरल एप व डाटा प्रबंधन का उपयोग, संगठन प्रभारी द्वारा संगठनात्मक विषय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय द्वारा जी-20 कार्यक्रम पर चर्चा, श्याम पांडेय द्वारा राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा, हेमा जोशी जी द्वारा जोशीमठ आपदा पर रिपोर्ट पेश की गई। जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व सह प्रभारी द्वारा संगठन के आगामी कार्यक्रम की चर्चा की गई। बुधवार को जिला कार्यसमिति में जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य शामिल होंगी।
पहले दिन जिला पदाधिकारी बैठक में प्रदेश पदाधिकारी श्याम पांडेय, सतीश पांडेय, सुभाष बगौली, गोविन्द वर्मा, केडी गहतोड़ी, शंकर पांडेय, जिला पदाधिकारी पूरन मेहरा, सतीश खर्कवाल, राजू बिष्ट, मोहित पाठक, हरीश हैसियत, प्रकाश पांडेय, पूरन बिष्ट, प्रकाश नाथ, गोविंद प्रसाद, सुनीता मुरारी, शंकर राम, रमेश भंडारी, बलवंत गिरी, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, प्रकाश बिनवाल, कमल रावत, नवीन भट्ट, सुनील पुनेठा, कमलेश भट्ट, सचिन जोशी, नवल कलखुड़िया, नवीन रसीला, देवेन्द्र पाटनी, जगदीश जोशी, रिंकू अधिकारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad