उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

उत्तराखंड: शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित हुए 17 शिक्षक, चम्पावत जिले से श्याम दत्त चैबे व खड़क सिंह बोरा का नाम भी है शामिल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने साल 2023 के लिए 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार हेतु चयनित कर लिया है। इनमें 11 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के पांच शिक्षक और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक को चुना गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने चयन सूची को जारी किया है। पुरस्कार से चम्पावत जिले के दो शिक्षक भी नवाजे जाएंगे। इनमें पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागर के प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोरा शामिल हैं।

उत्तराखंड में शैक्षणिक कार्यों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने चयनित करते हुए इन्हें साल 2023 के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार देने का फैसला लिया। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में यह पुरस्कार हर साल शिक्षकों को दिया जाता है और इन शिक्षकों के चयन के लिए बाकायदा एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों और उनके शैक्षणिक योगदान का लेखा-जोखा तैयार होता है। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को इस पुरस्कार के माध्यम से शिक्षकों की इच्छा के अनुसार 2 साल का सेवा विस्तार देने के साथ ही इन्हें सम्मानित भी किया जाता है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन द्वारा इस संदर्भ में चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई है।

राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागर के प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोरा।

इस संदर्भ में महानिदेशक विद्यालय शिक्षा के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद राज्य चयन समिति की बैठक में चर्चा के बाद बेहतर काम करने वाले इन शिक्षकों का चयन हुआ और उन्हें यह पुरस्कार देने का फैसला लिया गया। जिन शिक्षकों को चयनित करने का निर्णय लिया गया है उसमें पौड़ी के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कोटद्वार के नफीस अहमद, चमोली से कुसुम लता गढ़िया, उत्तरकाशी से कुसुम चौहान, देहरादून से सुमन चमोली, टिहरी गढ़वाल से कंचन बाला, रुद्रप्रयाग से अरुणा नौटियाल, चम्पावत से खड़क सिंह बोरा, बागेश्वर से नरेंद्र गिरी, नैनीताल से भावना पलडिया, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर जोशी और अल्मोड़ा से राम सिंह का नाम शामिल है। माध्यमिक शिक्षा में पौड़ी से दौलत सिंह गोसाई, हरिद्वार से राजेंद्र कुमार, नैनीताल से प्रदीप कुमार उपाध्याय, चम्पावत से श्याम दत्त चौबे और उधम सिंह नगर से मधुसूदन मिश्र का नाम शामिल है। इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव के डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल को यह सम्मान दिए जाने का फैसला लिया गया है।