जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भवन खतरे में, भूस्खलन की वजह से आसपास के भवनों को भी खतरा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो ही बारिश की वजह से खर्ककार्की स्थित उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भवन को खतरा पैदा हो गया है। इसके साथ ही आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बना हुआ है। सोमवार को हुई बारिश और आज हो रही बारिश के चलते खर्ककार्की की ओर से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन की ओर से अत्यधिक पानी बह रहा है। इस वजह से कार्यालय भवन के आंगन की जमीन लगातार कट रही है और नीचे की ओर से बह रही है। भाजपा नेता सनी वर्मा ने बताया कि पानी के तेज बहाव के चलते उनके घर की बाउंड्रीवॉल धराशायी हो गई है। नाली की सफाई न होने के चलते अत्यधिक पानी बीएसए कार्यालय के ओर से उनके घर की ओर बह रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं उनके घर को जाने वाले रास्ते पर भी कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया है। जिससे आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पालिका प्रशासन से नाली व आसपास के क्षेत्र की सफाई कराने की मांग की है।