चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सिप्टी क्षेत्र से लापता बुजुर्ग का शव मिला, 24 सितंबर से थे लापता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुनाबे क्षेत्र की सिप्टी न्याय पंचायत के थालीसीम से लापता हुए बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। शव सिप्टी क्षेत्र के बसान गांव के पास की चट्टान के पास में मिला है। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में दरोगा नरेंद्र सिंह नेगी और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए चम्पावत लाया गया है। पुलिस ने परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर बताया है कि बुजुर्ग पिछले कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान थे। बुजुर्ग की मौत गिरने की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चलेगी।

थालीसीम निवासी अमर राम (61) पुत्र संतोष राम 24 सितंबर से गायब थे। 24 सितंबर की तड़के सुबह उन्हें चम्पावत की ओर जाते देखा गया था, लेकिन कोई खोज खबर नहीं लगने पर अमर राम के बेटे रोहित कुमार ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 6 अक्टूबर को बसान के समीप पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूरों को आसपास से दुर्गंध आई, तो छानबीन करने पर पास की चट्टान के नजदीक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि मजदूरों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरा।