चम्पावत: निर्वाचन में लगी रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल, बाल बाल बचे मतदान कर्मी

चम्पावत जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर एक रोडवेज बस ब्रेक फेल होने के चलते पहाड़ी में टकरा गई। हादसे में बस सवार निर्वाचन में लगे 35 कर्मी बाल बाल बचे। जानकारी के अनुसार शनिवार को निर्वाचन ड्यूटी से लौट रही टनकपुर डिपो की बस यूके 04पीए/1117 धौन और स्वाला के बीच में ब्रेक फेल होने की वजह से पहाड़ी में टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार निर्वाचन में लगे 35 कर्मी बाल बाल बच गए। चालक ने ब्रेक फेल होने का पता चलने पर बस को पहाड़ी की ओर पत्थर से टकरा दी। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय न दिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि अगर बस दूसरी तरफ जाती तो 200 मीटर नीचे खाई में गिरती। बस चालक दीपक सिंह ने बताया है कि बस का अचानक ब्रेक नहीं आने से बस पहाड़ी में टकरा गई।

