चम्पावत बस स्टेशन में निजी वाहन पार्क होने पर होगा चालान, इस दिन से लागू होगा नया नियम
एसडीएम, रोडवेज के एआरएम और कोतवाल ने स्टेशन परिसर का मुआयना कर दिए निर्देश
चम्पावत। मॉडल डिस्ट्रिक्ट चम्पावत के मुख्यालय में तीन पार्किंग बनी हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश खाली हैं। वहीं ज्यादातर वाहन या तो एनएच के किनारे खड़े हो रहे हैं या फिर रोडवेज बस स्टेशन में। इससे शहर में अक्सर जाम और यातायात अव्यवस्था बनी रहती है। इससे निजात पाने के लिए अब प्रशासन, पुलिस और निगम प्रबंधन ने रोडवेज बस स्टेशन परिसर का मुआयना करने के बाद वहां वाहनों को खड़ा नहीं करने देने का निर्णय लिया है।
चम्पावत में ही इस वक्त 150 से अधिक वाहनों को पार्क करने के लिए तीन पार्किंग स्थल हैं, लेकिन अधिकांश वक्त ये पार्किंग स्थल खाली रहते हैं। इसके बजाय बस स्टेशन ही पार्किंग स्थल बने हुए हैं। चम्पावत के उप जिला मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने निगम प्रबंधन को तीन दिन के भीतर सभी निजी जीप-टैक्सियों को रोडवेज के स्टेशन परिसर से बाहर करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अगर वाहन खड़े रहेंगे, तो उनके ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम के अलावा लोहाघाट के रोडवेज के एआरएम धीरज वर्मा, तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, चम्पावत के कोतवाल बची सिंह बिष्ट, पुलिस विभाग के यातायात निरीक्षक हयात सिंह, सभासद रोहित बिष्ट, टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधि ललित मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।
इधर रोडवेज के एआरएम धीरज वर्मा का कहना है कि रोडवेज स्टेशन से निजी वाहनों को हटाने के लिए कई बार कवायद की गई, लेकिन पीआरडी कर्मियों की कमी आड़े आती रही। स्टेशन में केवल दो पीआरडी कर्मी हैं, जो दो गेटों के लिए नाकाफी है। दो और पीआरडी कर्मियों की मुख्यालय से मांग की गई, लेकिन उपलब्धता नहीं हो सकी। आज फिर से दो पीआरडी कर्मियों के लिए पत्र भेजा जा रहा है।