चम्पावत उप चुनाव # लल्लू भाई साइकिल की नहीं ‘आटो’ की करेंगे सवारी
चम्पावत। चम्पावत में हो रहे उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में हैं। तय तिथि मंगलवार को किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। वैसे तो मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी के बीच होगा, लेकिन मैदान में सपा नेता मनोज भट्ट उर्फ एलएम भट्ट उर्फ लल्लू भाई व निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गहतोड़ी मैदान में हैं। कहने को तो लल्लू भाई सपा के उम्मीदवार हैं। सपा का चुना चिन्ह साइकिल है, लेकिन तकनीकी कारणों से लल्लू को चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया। अब वे आटो के सहारे चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया है कि मंगलवार की शाम तीन बजे के निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। चम्पावत उपचुनाव में 151 बूथों में कुल 97430 मतदाता 31 मई को मतदान करेंगे। इनमें 96016 सामान्य मतदाताओं के अलावा 1414 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। यह सीट भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी के 21 अप्रैल को इस्तीफा देने से खाली हुई है।
उधर, इस चुनाव में सपा प्रत्याशी का चुनाव बदल गया है। साइकिल के भरोसे बैठे सपा प्रत्याशी मनोज भट्ट उर्फ लल्लू भाई को अब आटो की सवारी करनी होगी। निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया और एआरओ केके पांडेय ने बताया है कि अधिसूचना जारी होने के बाद सपा ने चुनाव चिह्न आवंटन के लिए चुनाव आयोग को पत्र नहीं भेजा। इस वजह से उपचुनाव में सपा नेता मनोज भट्ट को साइकिल निशान नहीं दिया गया।
जानकारी के अनुसार सपा राष्ट्रीय दल नहीं है और राज्य स्तर की पार्टी को उसी चुनाव निशान लेने के लिए आयोग में आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद आयोग उस दल को राज्य स्तरीय चुनाव चिह्न देता है, लेकिन सपा की ओर से हुई इस चूक का खामियाजा यहां पार्टी प्रत्याशी को निशान गंवाने के रूप में भुगतना पड़ा। अब उसे नए निशान ऑटो रिक्शा की सवारी करनी होगी।
2002 में भाजपा को 7721, कांग्रेस को 8377 व सपा को 390 वोट मिले (मैदान में थे 14 प्रत्याशी।), , 2007 में भाजपा को 22928, कांग्रेस को 15870 व सपा को 778 वोट मिले (मैदान में थे 11 प्रत्याशी।), 2012 में भाजपा को 8610, कांग्रेस को 20330 व सपा को 430 (मैदान में थे 12 प्रत्याशी।), 2017 में भाजपा को 36601, कांग्रेस को 19241 (मैदान में थे 04 प्रत्याशी।), 2022 में भाजपा को 32547, कांग्रेस को 27243 व सपा 211 वोट मिले (मैदान में थे 07 प्रत्याशी।)। उप चुनाव में भी केवल चार प्रत्याशी
मैदान में हैं।