जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत उप चुनाव : शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, कहीं पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी, कहीं धीमी चल रही है वोटिंग, तस्वीरें देखें

ख़बर शेयर करें -
जवाहर नवोदय विद्यालय में मतदान करने पहुंची युवती का तिलक लगाकर स्वागत करतीं पारंपरिक परिधान में सजीधजी छात्राएं।

चम्पावत। चम्पावत विधानसभा में हो रहे उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदान ठीक सुबह सात बजे से शुरू हो गया था। सीएम धामी के प्रत्याशी होने के चलते मतदाताों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कुछ बूथों पर मतदाताओं की सुबह से ही खासी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, वहीं कुछ बूथों पर मतदाता धीरे धीरे पहुंच रहे थे। सुबह नौ बजे 16.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बुजुर्ग मतदाताओं के साथ जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी।

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी सभी बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने जीआईसी चम्पावत स्थित बूथ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कहीं से किसी तरह की अव्यवस्था की सूचना नहीं आई है। बूथों पर विकलांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व छड़ी का प्रबंध किया गया है। स्कूली छात्र छात्राएं उन्हें बूथों तक पहुंचा रही हैं।

खर्ककार्की बूथ पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़।

जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित सखी बूथ पर पारंपरिक परिधान से सजी धजी छात्राएं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत कर रही हैं। टनकपुर व बनबसा में भी वोटर अच्छी खासी संख्या में घरों से निकल रहे हैं। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी व सपा समर्थित उम्मीदवार मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट ने जीआईसी चम्पावत स्थित बूथ पर वोट डाला।

जीआईसी चम्पावत के बूथ पर लाइन में लगी महिलाएं।
​कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपने पति के साथ जीआईसी चम्पावत बूथ पर पहुंच कर किया मतदान।
सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट ने जीआईसी चम्पावत बूथ पर किया मतदान।
अभय, अजय, अभिषेख (तीनों तिड़वा भाई हैं) युवा मतदाता जो कनल गांव के रहने वाले हैं द्वितीय बार जीआइसी बूथ पर अपना मत डाला। 



Ad