चम्पावत : स्वाला मंदिर के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, बाल बाल बचा कार में सवार परिवार
चम्पावत-टनकपुर नेशनल हाईवे पर स्वाला मंदिर के समीप एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार खेतीखान से हल्द्वानी जा रही कार यूके04वाइ/4520 स्वाला विश्राम घाट (स्वाला मंदिर के पास) ब्रेक फेल होने के चलते पहाड़ी की ओर टकरा गई। अगर कार एनएच के किनारे की ओर जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि कार पहाड़ी की ओर टकराई। दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग बाल बाल बच गए और सभी सकुशल हैं। इसी दौरान वहां से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल गुजर रहे थे। वे पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहे थे। वहीं वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे मंच के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बंग्याल ने भी मौके पर पहुंचे थे। सभी ने मिल कर कार सवारों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल कार सवार लोगों को अपनी वाहन से टनकपुर की ओर ले गए। जहां सभी का प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंतव्य की ओर से भेज दिया। मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद बडेला, ग्रामीण रमेश जोशी आदि ने सहयोग किया।