चंपावतनवीनतम

चम्पावत के सीडीओ हटाए गए, संजय कुमार बने नए सीडीओ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शासन ने चम्पावत के सीडीओ को हटा दिया है। वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत जिले के सीडीओ आरएस रावत को शासन ने अचानक हटा दिया और उन्हें किसी को सीडीओ नहीं बनाया गया है। उनकी जगह भेजे गए संजय कुमार सिंह ने सीडीओ के रूप में चम्पावत जिले में पद ग्रहण कर लिया है। चार्ज लेने के बाद सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा है कि चम्पावत को मॉडल जिला बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा कि ग्राम्य विकास की विभिन्न योजनाओं को अमली जामा पहना कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। नेपाल सीमा से लगे चम्पावत जिले के दूरस्थ गांवों में संचालित विकास योजनाओं पर नियमित रूप से निगरानी रख समय पर काम कराया जाएगा। ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय पौड़ी के उपायुक्त परियोजना संजय कुमार सिंह को चम्पावत का सीडीओ बनाया गया है। जबकि चम्पावत के सीडीओ आरएस रावत को यहां से ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय स्थानांतरित किया गया है।