चंपावतनवीनतम

चम्पावत : सांस्कृतिक उत्सव के तहत भैरवा वार्ड में चलाया गया सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शासन के निर्देशों के अनुपालन व जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय के आदेशानुसार सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव अभियान के तहत नगर पालिका के भैरवा वार्ड की नोडल अधिकारी तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में भैरवा वार्ड में भैरवा तिराहे से पानी की टंकी के समीप व भैरवा तिराहे से नवनिर्मित पार्किंग स्थल के साथ ही पोस्ट आफिस तिराहे तक सांस्कृतिक उत्सव अभियान चलाकर नालियों की व सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई।

अभियान में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय, निवर्तमान सभासद नन्दन तडागी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील खर्कवाल, राजस्व उप निरीक्षक अमित सीपाल, ऋषव कुमार,नगर पालिका के ललित कुमार, नारायण राम, प्रकाश सिंह कुंवर, नारायण दत्त, जीवंती कार्की, शोभा गहतोड़ी, मोनू कुमार, रवि कुमार, अर्जुन कोहली, रेखा चौधरी व स्थानीय पीएलबी गोपाल दत्त, मीनू, राजेन्द्र जोशी व नगर पालिका के पर्यावरण मित्र उपस्थित थे। सांस्कृतिक उत्सव अभियान के दौरान व्यापारियों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ की शिकायत पर ईओ नगरपालिका को सड़क के दोनों ओर की नालियों की नियमित त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए व अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और सभी दुकानदारों व लोगों से अपील की आप लोग अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखने व घरों से बाहर निकलते समय जुट आदि के बैग साथ में लेकर आने की आदत डालें जिससे शहर को स्वच्छ रखने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें। भैरवा तिराहे के समीप दुपहिया वाहन के वर्कशॉप केके स्वामी ने सड़क के दोनों ओर दुपहिया वाहनों को खड़ा किये जाने की शिकायत पर दुकानदार को दो दिन के भीतर सड़क किनारे से सभी पुराने वाहनों को उचित जगह में हटाने के निर्देश दिए। साथ ही चालानी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।