जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत: सीएम धामी ने ठांटा गांव में लगाई रात्रि चैपाल, समस्याएं सुनीं और ग्रामीणों के साथ होली गायन भी किया

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत जनपद के लोहाघाट विकास खंड के ठांटा गांव में लगाई गई चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को जनपद के विकास खंड लोहाघाट के ग्राम ठांटा में पहुंचे। वे गांव में भाजपा के ‘गांव चलो अभियान‘ के तहत रात्रि प्रवास कर रहे हैं। सीएम धामी का हेलीकाप्टर जीआईसी किमतोली के मैदान में बनाए गए हेलीपेड पर उतरा। वहां पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने पौध देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही गुमदेश की क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। सीएम के स्वागत को क्षेत्र के तमाम गांवों के लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता के बीच नन्हे बच्चों से भी रूबरू हुए और उनसे बातचीत कर उनका हाल जाना। इसके बाद वे ठाटा गांव के मां भगवती मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना कर जनपद व प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। बाद में सीएम ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया।

ठांटा गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में सीएम क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे काम को आमजन के बीच बैठकर ही समझा जा सकता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से घर-घर तक आज रसोई गैस पंहुच गई है। साथ ही अब हर घर तक शुद्ध पानी पंहुच गया है। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने सीएम से कहा कि हमें पहले फ्वाला ( तांबे की गगरी) लेकर सुबह 3 बजे पानी लेने जाना पड़ता था, पर अब घर पर ही पानी आ गया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लाए, जिसके तहत लोगों को पांच लाख तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है। जहां पहले पैदल चलकर जाना पड़ता था, लेकिन आज गांव-गांव तक सड़क सुविधा हो रही है। देश में बंदे भारत नमो भारत रेल चल गई है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने योजनाएं चलाई हैं। इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान व सभी पात्र लोगों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचने को लेकर चर्चा भी की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जनपद चम्पावत को आदर्श जनपद बनाए जाने को लेकर कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने आरबीआई में अधिकारी पद चयनित हुई पल्लवी पंत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके दादा आनंद देव को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


सीएम धामी ने ठांटा गांव के होम-स्टे में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों को स्वरोजगार का संदेश दिया। कहा कि राज्य के अंतर्गत होम-स्टे को बढ़ावा मिले, इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। होम-स्टे में सब्सिडी 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। राज्य सरकार होम-स्टे को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सीएम धामी ने 370 हटाए जाने की बात करते हुए यह भी कहा कि पीएम मोदी ने राममंदिर का निर्माण कर रामराज्य को स्थापित करने का कार्य कराया। कहा कि भगवान श्री राम को टैंट से उनके असली घर में विराजमान भी कराया है।

ठांटा गांव में लगाई गई चौपाल में गांव के कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र आशीष से वार्ता करते मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।

सीएम ने कहा कि हमने संकल्प लिया कि उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए एक समान कानून लाएंगे, जिसे हमने समान नागरिक संहिता कानून लाकर प्रदेश में यह ऐतिहासिक कार्य किया। उत्तराखंड की जनता के सहयोग से ही यह इतिहास बनाने का मौका मिला। उत्तराखंड की देवभूमि पूरे देश को यह दे रही है। हमने जो कहा वह किया। उत्तराखंड देश का प्रथम व उत्कृष्ट राज्य बने।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड शांति प्रिय प्रदेश है। यहां की भूमि देवभूमि है। यहां गलत बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज उत्तराखंड को आदर्श बनाने हेतु चम्पावत जिले से शुरुआत हुई है। इस जिले को आदर्श जिला बनाया जा रहा है। जो आदर्श उत्तराखंड की ओर बढेगा। आज 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है। यह प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है। इस दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहमुखी विकास हो रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए अनेक योजनाएं बनाई जा रही हैं। कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार खत्म हो इसके लिए 1064 सेवा शुरू की गई है। यह सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के ‘विकल्प रहित संकल्प‘ को पूर्ण कर रही है। सीएम ने डीएम नवनीत पाण्डे की कार्य कुशलता व प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा की।


कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने आरबीआई में अधिकारी पद चयनित हुई पल्लवी पंत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके दादा आनंद देव को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू कर मुख्यमंत्री धामी ने इतिहास रचने के साथ हाई देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है। सीएम धामी देर शाम ठांटा गांव में मां भगवती मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के साथ खड़ी होली गायन व देव स्तुति में भी शामिल हुए। भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ठांटा मोहित पाठक ने सीएम धामी का स्वागत करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में पेयजल व सड़क जैसी महत्त्वपूर्ण समस्या दूर हुई हैं। कार्यक्रम में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महारा, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक, विनीता फर्त्याल, सुमनलता, जपं सदस्य प्रीति पाठक समेत तमाम ग्रामीण, जनप्रनिधि व अफसर मौजूद रहे।

https://champawatkhabar.comchampawat-cm-pushkar-dhami-reached-thanta-village-see-photo-and-video/
Ad