चम्पावत : सीएम धामी ने समझा पासम के केदार राम का दर्द, एक लाख रुपये किए स्वीकृत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट तहसील क्षेत्र के ग्राम पासम निवासी केदार राम के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपये की धनराशि जारी की है।
मालूम हो कि गत 19 रात्रि दो बजे केदार राम पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम पासम, पो0 रौसाल, तहसील लोहाघाट की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान में केदार राम कपड़े का व्यवसाय, चक्की एवं सीएससी केंद्र का संचालन का कार्य किया करते थे। जिसमें उनकी दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान के अतिरिक्त चक्की, फर्नीचर, प्रिंटर, लैपटॉप आग लगने के कारण नष्ट हो गया। साथ ही केदार राम के ऊपर इस दुकान के अतिरिक्त अपने परिवार के भरण पोषण का अन्य साधन नहीं है। दुकान के माध्यम से ही अपने परिवार का पालन पोषण होता, दुकान में आग लगने के बाद उसके ऊपर अपने परिवार को पालने की आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई। केदार राम ने जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के सम्मुख अपनी पीड़ा को रखा। जिलाधिकारी द्वारा भी केदार राम की पीड़ा को समझते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री को इस घटना से अवगत कराया। जिसका मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक लाख की धनराशि पीड़ित के खाते में डाली गई। पीड़ित ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।